करीना कपूर फिलहाल मां नहीं बनना चाहती हैं। वह शादीशुदा लाइफ के पलों एंजॉय कर रही हैं। करीना कहती हैं कि हम लोग कोई साधारण कपल तो हैं नहीं कि शादी के बाद तुरंत बच्चा पैदा कर लें।
बता दें कि सैफ और करीना की शादी के बाद अब घर में नए मेहमान के आने की राह ताकी जा रही है। शिल्पा, ऐश्वर्या और कई बड़ी हिरोइनों ने शादी के बाद ज्यादा समय न लेते हुए फैमिली बढ़ा ली थी। करीना कपूर से भी उनके चाहने वाले ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन करीना फिलहाल ऐसा नहीं चाहती हैं।
करीना का कहना है, 'हम भी और कपल की तरह ही छोटे-छोटे पल साथ बिता कर खुश रहते हैं। करीना ने कहा कि पहले सब यह जानना चाहते थे कि हम शादी कब कर रहे हैं और अब यह जानना चाहते हैं कि हम बच्चे कब प्लान करेंगे। मैं अभी सिर्फ 32 साल की हूं और सैफ के पहले से ही 2 बच्चे हैं। हम मॉडर्न हैं। हम उन टिपिकल इंडियन कपल्स जैसे नहीं हैं जो शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करने लग जाते हैं।'
चलिए करीना, यही सही। वैसे भी यह आपकी जिंदगी है! लेकिन क्योंकि आप पब्लिक फिगर हैं, तो फैंस को तो यह इंतजार रहेगा ही!
0 comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.